आनंद ने वेसले सो से ड्रा खेला, संयुक्त दूसरे स्थान पर खिसके

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016

सेंट लुईस (अमेरिका)। पांच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने ग्रैंड चेस टूर के अंतर्गत खेले जा रहे सिनक्वेफील्ड कप में पांच बाजियों में चौथा ड्रा खेला जिससे वह संयुक्त दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। वेसले सो के खिलाफ पांचवें राउंड में ड्रा से आनंद ने अपना संयुक्त पहला स्थान गंवा दिया। आनंद ने वेसले के खिलाफ इटैलियन ओपनिंग अपनायी लेकिन यह रणनीति कारगर नहीं रही। बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव ने आखिर में लगातार ड्रा की लय तोड़ी।

 

टोपालोव के टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत से संभावित पांच में 3.5 अंक हो गये हैं। यह दिन का एकमात्र निर्णायक मुकाबला रहा। आनंद, वेसले सो और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन उनसे आधा अंक पीछे संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका के फैबियानो कारूआना और हिकारू नाकामूरा 300,000 डालर की ईनामी राशि के टूर्नामेंट में 2.5 अंक लेकर संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। डिंग लिरेन, फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और हालैंड के अनीष गिरी, रूस के पीटर स्विडलर 1.5 अंक लेकर संयुक्त रूप से अंतिम स्थान पर हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव