आनंदीबेन पटेल ने युवाओं से किया स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2025

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को युवाओं से सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बजाय स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

राज्यपाल ने गोंडा के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान देवी बख्श सिंह स्वायत्त मेडिकल कॉलेज में एक सभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने 200 श्रमिकों को आंगनवाड़ी संसाधन किट, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरण, पात्र लाभार्थियों को भूमि के कागजात और महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं।

उन्होंने मेडिकल छात्रों को स्वच्छता किट और पोषण पैकेज भी प्रदान किये और विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया। पटेल ने स्वरोजगार को प्रोत्साहित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आज के परिदृश्य में नौकरी हासिल करना मुश्किल है।

युवाओं को सरकारी सहायता से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि योगी सरकार के युवा उद्यमी कार्यक्रम के तहत युवा उद्यमियों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।

टेल ने इसके लिए अयोध्या की एक युवती का जिक्र किया जिसने सिद्धार्थनगर में पढ़ाई की और बाद में चाय का कारोबार शुरू किया जो धीरे-धीरे कभी फैल गया और इससे तीन अन्य लोगों को भी रोजगार मिला।

सोशल मीडिया रील के प्रति बढ़ते जुनून पर चिंता जताते हुए उन्होंने युवाओं को इस तरह की चीजों पर अपना समय बर्बाद न करने की सलाह दी। राज्यपाल ने कहा, सोशल मीडिया और बुरी संगति आपके भविष्य को बर्बाद कर सकती है। माता-पिता को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने चाहिए।

पटेल ने मेरठ में हाल ही में हुए साहिल-मुस्कान मामले पर भी टिप्पणी की और इसे समाज के लिए चेतावनी का संकेत बताया। मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी साहिल की मदद से अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी।

राज्यपाल ने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जिम्मेदारीपूर्ण इस्तेमाल की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों पर नजर रखने और उनका मार्गदर्शन करने का आग्रह किया, ताकि वे सही जीवन विकल्प चुन सकें और अपराध से दूर रह सकें।

प्रमुख खबरें

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट