अनन्या पांडे पांडे ने चुराई शनाया कपूर की ड्रेस! बॉलीवुड की तिगड़ी ने किया एन्जॉय

By निधि अविनाश | Feb 27, 2022

बॉलीवुड की तिगड़ी अनन्या पांडे, शनाया कपूर और सुहाना खान की दोस्ती की तो आपने खूब चर्चे सुने होंगे। बता दें कि, यह तीनों बचपन से काफी समय एकसाथ बिताया है। हाल ही में तीनों को एकसाथ हैंगआउट करते हुए देखा गया। तीनों के वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसे देख फैंस भी काफी पंसंद कर रहे हैं। बता दें कि, तीनों शनिवार की रात डिनर करने पहुंची थी। तीनों ने एक-दसूरे के साथ क्वालिटी टाइम साथ बिताया और इस डिनर डेट में बाद में खुशी कपूर भी शामिल हो गई थी। 

 

इसे भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने फोटोशूट के लिए पहनी इतनी पतली ड्रेस कि दिख गया सब कुछ, वायरल तस्वीरें देख फैंस हुए बेकाबू

सुहाना खान ने व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में पहना हुआ था और नीचे उसके स्ट्रिप्ड ट्राउजर पहने हुए बेहद हॉट लग रही थी। वहीं, अनन्या लैवेंडर कलर की ड्रेस में काफी सिजलिंग अंदाज में नजर आईं. शनाया और खुशी कपूर का लुक भी देखने लायक था। अनन्या ने अपने लुक की एक झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है। उसमें उन्होंने अपनी दोस्त शनाया की ड्रेस पहनी हुई है और लिखा है कि, शनाया के कपड़े चुराना मेरा शोक है। एक्टिंग करियर की बात करें तो आनन्या अब खो गए हम कहा फिल्म में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव साथ दिखाई देंगे। वहीं सुहाना भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने उतरेंगी। 

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज