दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एंडरसन-बेयरस्टो की इंग्लैंड टीम में वापसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2019

लंदन। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये शनिवार को जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल किया जो पिंडली की चोट से उबर चुके हैं जबकि साथी गेंदबाज मार्क वुड और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की भी टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले 37 साल के एंडरसन ने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त में एजबेस्टन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में खेला था लेकिन केवल चार ओवर फेंककर हट गये थे। 

इसे भी पढ़ें: टीम की जीत के लिए मुश्किल चुनौती का हिस्सा बनना चाहूंगा-दिनेश कार्तिक

बेयरस्टो को न्यूजीलैंड के हालिया टेस्ट दौरे से बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्हें 17 सदस्यीय टीम में जगह दी गयी। तेज गेंदबाज वुड ने भी टीम में वापसी की जो घुटने की चोट के कारण 2-2 से ड्रा हुई एशेज श्रृंखला से बाहर रहे थे। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का शुरूआती टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की 10 साल बाद हुई टीम में वापसी, डेब्यू में जड़ा था शतक

 

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : 

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्राड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जाक क्राले, सैम कुरेन, जो डेनली, जैक लीच, मैथ्यू पार्किन्सन, ओली पोप, डोमिनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। 

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis