Andhra Pradesh में ACB का बड़ा एक्शन, 3 लाख की घूस लेते District Revenue Officer रंगे हाथों अरेस्ट

By अभिनय आकाश | Jan 24, 2026

भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को पलनाडु जिला कलेक्टर कार्यालय पर छापा मारा और जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) मुरली को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, मुरली ने कथित तौर पर खानपान बिलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत दर्ज की गई थी कि उसने 26 लाख रुपये के खानपान बिलों को मंजूरी देने के लिए अवैध रिश्वत मांगी थी।

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh में अखिल भारतीय सेवा अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, एसीबी ने जाल बिछाया और अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी के अतिरिक्त एसपी गुंटूर महिंद्रा मत्थे ने बताया, यह छापेमारी सागरमाता कैटरिंग सर्विसेज के संबंध में है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के 2023 के कार्यक्रम के दौरान 41,000 भोजन पार्सल उपलब्ध कराए थे, जिसके लिए लगभग 37 लाख रुपये का बिल बना था। 10 लाख रुपये अग्रिम भुगतान कर दिए गए थे और शेष 26 लाख रुपये का चेक जारी किया जाना बाकी था। चेक की प्रक्रिया और उसे जारी करने के नाम पर, पालनाडु के जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) येका मुरली ने रिश्वत के तौर पर 3 लाख रुपये की मांग की और स्वीकार किए।

इसे भी पढ़ें: Delhi High Court ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की

उन्होंने आगे कहा कि रिश्वत लेते समय हमारी टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई हमारे एसीपी (डीजी) अतुल सिंह के निर्देश पर की गई है। अगर आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Flawless Makeup का ये है Secret: जानें Oily और Dry Skin के लिए कौनसा Blush है सबसे Perfect

तल्ख रिश्तों का असर Cricket पर, BCCI ने कहा- Pakistan से द्विपक्षीय सीरीज नामुमकिन

Sanjay Bhandari Case: कोर्ट से ED को मिली फटकार, Robert Vadra बोले- ये ध्यान भटकाने की साजिश

Maharashtra Sadan केस में Chhagan Bhujbal को बड़ी राहत, Money Laundering मामले में कोर्ट से बरी