आंध्र प्रदेश: नजरबंद किए जाने पर एपीसीसी अध्यक्ष वाई. एस. शर्मिला ने उठाए सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2025

आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई. एस. शर्मिला ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें नजरबंद कर दिया है।उन्होंने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से इसका कारण जानना चाहा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें विजयवाड़ा स्थित उनके आवास में ही नजरबंद रखा गया है। शर्मिला ने मुख्यमंत्री नायडू से कहा कि वह आंध्र प्रदेश के लोगों को बताएं कि उन्हें किस वजह से नजरबंद किया गया है।

शर्मिला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुझे विजयवाड़ा में मेरे आवास पर नजरबंद क्यों किया गया है? किस कारण से मुझे नजरबंद किया गया है? कृपया आंध्र प्रदेश के लोगों को बताएं।’’ शर्मिला ने सवाल किया कि क्या अपने कार्यस्थल यानी कांग्रेस कार्यालय में जाना अपराध है।

प्रमुख खबरें

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि