Year Ender 2025: 'महाकुंभ वाली मोनालिसा' से '10 रुपये के बिस्कुट' तक; 2025 के Viral Videos जिसने मचाया Internet पर गदर

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 31, 2025

चंद घंटे रह गए हैं साल 2025 को समाप्त होने में, इसक बाद हम सभी नए साल का स्वागत करेंगे। इस साल 2025 में दुनिया और भारत में बहुत कुछ सुर्खियों में रहा है। इस बीच, कंटेंट क्रिएटर्स ने भी जमकर वीडियो बनाए, कुछ तो ऐसे वायरल हुए की व्यूज को भूल जाओं, वे पैसे से भी मालामाल हो गए और रातों-रात उनकी किस्मत चमक गई। जब साल 2025 की शुरुआत हुई तो हम सभी को महाकुंभ गर्ल मोनालिसा तो याद ही है। रातों-रात इनकी किस्मत चमक गई। जिसमें बाबाओं के साथ-साथ मोनालिसा नाम की माला माला बेचने वाली लड़की ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके अलावा 2025 में राजू कलाकार ने ‘दिल पे चलाई छूरिया’ गाने से मशहूर हो गए। आइए आपको बताते हैं साल 2025 में कौन-कौन कंटेंट क्रिएटर्स सोशल मीडिया पर छा गए।

मोनालिसा से हुई थी 2025 की शुरुआत

महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा की किस्मत रातों-रात चमक गईं। माला बेचने के लिए मध्य प्रदेश से महाकुंभ में आई यह लड़की सोशल मीडिया पर इतनी फेमस हो गई कि जनवरी से लेकर अगले 3-4 महीने तक खूह सुर्खियों में रही है।

​93 साल के बुजुर्ग का प्यार

सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो ने सबका दिल छू लिया। महाराष्ट्र के एक ज्वेलरी शॉप पर पत्नी के लिए मंगलसूत्र लेने आए एक 93 साल के बुजुर्ग का दिल छूने वाला वीडियो एस कदर वायरल हुआ, जिसने देखा सब दिल जीत लिया। इस वीडियो को 78 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले।

इंडियॉज गॉट लेटेंट वाली कॉन्ट्रोवर्सी

साल 2025 में सबसे वायरल और विवादित में रहा समय रैना का शो ‘इंडियॉज गॉट लेटेंट’, यह शो यूथ के बीच एक सेंसेशन बन गया था। हालांकि, आगे चलकर इसके एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और बेटे के रिलेशन को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया। जिससे विवाद शुरु हो गया और शो तक बंद करना पड़ा।

​जब 2025 आधा बाकी था

साल 2025 आधा ही बीता था, तब जो भी घटनाएं हुईं उस पर एक रैप खूब वायरल हुआ था। जो काफी सुर्खियों में रहा। इस रैप में क्रिएटर ने RCB की जीत, ऑपरेशन सिंदूर, एयर इंडिया क्रैश जैसे तमाम मुद्दों को बेहतरीन शब्दों में पिरोते हुए शानदार रैप लिखा था।

​10 रुपये का बिस्कुट

शादाब जकाती का संवाद “10 रुपये का बिस्कुट, कितने का दिए जी?” सोशल मीडिया पर इस तरह छा गया कि वह एक यादगार और आइकॉनिक लाइन बन गया। इस डायलॉग पर बाद में बड़ी संख्या में रील्स और वीडियो बनाए गए, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुए।

​‘दिल पे चलाई छूरियां

साल 2025 में पत्थर के साथ ट्यून बजाते हुए दिल पे चलाई छूरियां’ गाने वाले राजू कालाकार के लिए भी 2025 एक यादगार साल रहा है। यह वीडियो देश-विदेश में खूब वायरल रहा है, जिसके बाद उन्हें खासी पहचान मिली।

इस वीडियो ने खड़ा कर दिया था हंगामा

2025 में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से जुड़े इस वीडियो ने भी इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया था। क्योंकि Astronomer कंपनी के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबट को कॉन्सर्ट में कैमरे पर किस करते हुए पकड़ा गया था। यह इंटरनेशनल न्यूज बन गई थी, जिसके बाद इंटरनेट पर काफी बावल मच गया।

हैलो मालिक, वो थोड़ा-सा…

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वह वीडियो लोगों को आज भी याद होगा, जिसमें एक पलटे हुए ट्रक के पास खड़ा शख्स वीडियो बनाते हुए फोन पर कहता है, “हैलो मालिक… बस जरा-सी गलती हो गई।” इस मजेदार क्लिप पर भी बड़ी संख्या में रील्स बनाई गईं और यह इंटरनेट पर खूब चर्चा में रही।

विनर ऑफ ट्रेंड

गौरतलब है कि 2025 का अंत कही न कही पूरी तरह से 'धुरंधर' के नाम रहा है। रणवीर सिंह की फिल्म में जिस तरह से अक्षय खन्ना को लाइमलाइट अपनी ओर खींची, वह देखने लायक था। वहीं, इस फिल्म का FA9LA गाना काफी ट्रेंडिंग बना हुआ है और इस गाने पर कई डांस के वीडियो वायरल हुए। फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर की वाइफ यामी गौतम ने इस डांस को विनर ऑफ ट्रेंड में बताया था।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत