Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री रेड्डी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2022

नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पोलावरम परियोजना सहित राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक करीब 30 मिनट तक चली और मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश विभाजन अधिनियम, पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए तदर्थ आधार पर कुछ धनराशि जल्दी जारी करने संबंधी अपनी मांगें दोहराईं।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा में जुआरी नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे

शाह से मुलाकात के बाद रेड्डी विजयवाड़ा के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की थी।

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती