Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री रेड्डी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2022

नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पोलावरम परियोजना सहित राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक करीब 30 मिनट तक चली और मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश विभाजन अधिनियम, पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए तदर्थ आधार पर कुछ धनराशि जल्दी जारी करने संबंधी अपनी मांगें दोहराईं।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा में जुआरी नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे

शाह से मुलाकात के बाद रेड्डी विजयवाड़ा के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की थी।

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा