मुझे संकट में डालने के लिए कराया जा रहा पहले चरण में चुनाव: चंद्रबाबू नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2019

अमरावती। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेदेपा अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आरोप लगाया कि उन्हें संकट में डालने के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण में आंध्रप्रदेश में चुनाव का कार्यक्रम रखा गया।तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें लगता है कि अगर चुनाव के लिए कम समय दिया गया तो मैं गायब हो जाऊंगा। इसका सामना नहीं कर पाऊंगा और यह उनके लिए मौका होगा।

इसे भी पढ़ें: गैर भाजपा दल ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट: नायडू

रविवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वे मुझे संकट में डालना चाहते थे लेकिन मैंने इसे अवसर में बदल दिया। चुनाव कार्यक्रम के लिए परोक्ष रूप से केंद्र पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कम वक्त देकर वे उन्हें हराना चाहते हैं। लेकिन, मैं खुश हूं कि मुझे फायदा पहुंचाने के लिए आपने मदद की। मैं इससे बहुत खुश हूं। राष्ट्रीय स्तर पर दलों के संभावित गठबंधन को लेकर एक सवाल पर नायडू ने कहा कि मुद्दे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को नयी दिल्ली में गैर भाजपा दलों की बैठक होगी।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar