आंध्र प्रदेश में कोरोना के 61 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,016 पर पहुंच गई। राज्य में दो और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 31 है। कोविड-19 के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 26 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कर्नूल और गुंटूर जिलों के बाद अब कृष्णा में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहां पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले सामने आए। कर्नूल में भी संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहां 14 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 275 पर पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के कारण अब तक 775 की मौत, कुल 24,506 व्यक्ति हुए संक्रमित: स्वास्थ्य मंत्रालय 

बुलेटिन में कहा गया है कि दो जिलों में कोविड-19 से एक-एक और व्यक्ति की मौत हुई है। उत्तर तटीय जिले श्रीकाकुलम में पहली बार शनिवार को तीन मामलों की पुष्टि हुई। ये तीनों तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों से जुड़े हैं। 

प्रमुख खबरें

Telangana: माकपा एक को छोड़कर सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी

Indonesia के जावा द्वीप में 6.1 तीव्रता का Earthquake, किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं

चुनावी बांध ‘ घोटाले ’ में जवाबदेही तय करने की जरुरत : Prashant Bhushan

Manipur के मुख्यमंत्री ने बिष्णुपुर जिले में सुरक्षाबलों पर हमले की निंदा की