आंध्र प्रदेश : वाईएसआरसीपी नेता जोगी रमेश नकली शराब मामले में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2025

युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के वरिष्ठ नेता जोगी रमेश और उनके भाई को आंध्र प्रदेश में कथित रूप से नकली शराब के निर्माण और मिलावटी शराब की बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रमेश और उनके छोटे भाई जोगी रामू को रविवार सुबह आबकारी विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया। एक अधिकारी द्वारा साझा की गयी रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपियों को नकली शराब के अवैध निर्माण, परिवहन, आयात और बिक्री के आरोपों के संबंध में गिरफ्तार किया गया है दोनों को आंध्र प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1968 और आंध्र प्रदेश निषेध अधिनियम, 1995 तथा कई अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, उन्हें रविवार देर रात स्थानीय अदालत में पेश किया गया था। यह गिरफ्तारियां राज्य में कई स्थानों पर संगठित तरीके से हो रहे नकली शराब के निर्माण, वितरण और बिक्री के खुलासे और जब्ती के बाद की गईं।

प्रमुख खबरें

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह

Australian Open 2026: अल्कराज़ ने ज्वेरेव को हराकर पहली बार फाइनल में बनाई जगह

Australian Open 2026 फाइनल में सबालेंका बनाम रिबाकिना, पावर टेनिस की जंग

Chinese Football में मचा हड़कंप, Match-Fixing में पूर्व कोच समेत 73 पर लगा लाइफटाइम बैन।