By निधि अविनाश | Sep 07, 2020
जब बात भारत की साक्षरता दर की होती है तो दक्षिण भारत के राज्यों को हमेशा ही ऊपर माना गया है लेकिन अब साक्षरता दर के मामले आंध्र प्रदेश पीछे होता जा रहा है। बता दें कि भारत के कई राज्यों के मुकाबले आंध्र प्रदेश का साक्षरता दर काफी कम होकर 66.4 फीसदी पर पहुंच गया है जोकि बिहार के साक्षरता दर से भी काफी कम है। इस समय बिहार की लिटरेसी रेट 70.9 फीसदी है तो वहीं तेलंगाना की 72.8 फीसदी है। बात करें दक्षिण भारत के अन्य राज्यों की जैसे कर्नाटक की तो इसकी साक्षरता दर 77.2 फीसदी है। वहीं असम की 85.9 और उत्तराखंड की 87.6 फीसदी है।
जानकारी के मुताबिक, यह रिपोर्ट राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी की गई है। साक्षरता दर के मामले में हमेशा की तरह केरल राज्य 96.2 फीसदी आगे है। इसके साथ राज्य में महिला और पुरूष के बीच के साक्षरता दर में भी काफी कमी देखने को मिली है। केरल में इसको लेकर 2.2 फीसदी की कमी आई है। वहीं राजधानी दिल्ली साक्षरता दर के मामले में 88.7 फीसदी आगे है और महिला एंव पुरूष के बीच के साक्षरता दर का अंतर भी 11.3 फीसदी है।बात करें पूरे देश की जैंडर गेप फिलहाल 14.4 फीसदी का है, जिसमें पुरूष की साक्षरता दर 84.7 फीसदी है तो वहीं महिला की साक्षरता दर 70.3 फीसदी बनी हुई है।
साक्षरता दर में सबसे नीचे चल रही आंध्र प्रदेश में जैंडर गेप को लेकर भी काफी कमी देखने को मिली है। इसमें महिला और पुरूष के बीच की साक्षरता दर का अंतर 13.9 फीसदी है। वहीं राजस्थान और बिहार में महिला और पुरष के बीच साक्षरता दर का अंतर भी घटा है। राजस्थान में जहां 23.2 फीसदी की कमी है तो वहीं बिहार में इसका अंतर 19.2 फीसदी बना हुई है। जबकि यूपी में 18.4 फीसदी है। बता दें कि इस दौरान आंध्र प्रदेश के अलावा सभी राज्यों की साक्षरता दर अच्छे स्तर पर बनी हुई है।
साक्षरता दर के मामले में शहरी और ग्रमीण क्षेत्रों में भी काफी अंतर है। महिला और पुरुष के बीच साक्षरता दर के मामले में केरल हमेशा ही ऊपर रहा है और इस कराण यह राज्य पहले नंबर पर अब भी बना हुआ है। केरल में यह अंतर 1.9 फीसदी का है। बता दें कि अभी भी शहरी पुरूष साक्षरता दर और ग्रामीण महिला साक्षरता दर के बीच अभी भी काफी अंतर बना हुआ है, इसका आंकड़ा 27.2 फीसदी है जोकि काफी चिंताजनक है। वहीं इसका अलग-अलग राज्यों का आकांड़ा निकाले तो यह और भी निराशाजनक साबित होगा। केरल ही एक ऐसा राज्य है जहां ग्रामीण महिला का साक्षरता दर 80 फीसदी है तो वहीं 22 में से 13 राज्यों में 70 फीसदी से कम है। वहीं देश के 4 बड़े शहरों में पुरूष साक्षरता दर 90 फीसदी नीचे पंहुच गई है।