महाश्मशान मंदिर के आसपास जल जमाव से स्थानीय लोगों में रोष

By आरती पांडेय | Jul 29, 2021

वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर स्थित महाश्मशान मंदिर में बारिश का गंदा पानी बढ़ता जा रहा है जिससे मंदिर में पूजा आरती प्रभावित हो रही है बताया जा रहा है कि विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्य की लापरवाही से मलबा इकट्ठा होने से बारिश का गंदा पानी जम रहा है इससे स्थानीय लोगों पुजारी और श्रद्धालुओं में रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के कार्य में लापरवाही के चलते बाबा महाश्मशान के गर्भ गृह तक बरसात का गंदा पानी जमा हो जा रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'मिशन उत्तर प्रदेश' को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का दावा, भाजपा 325 से अधिक सीट जीतेगी


दरअसल, महाश्मशान मंदिर के क्षेत्र का हिस्सा कॉरिडोर निर्माण के अंदर आता है। कल रात हुई तेज बारिश के बाद महाश्मशान मंदिर में बरसात का गंदा पानी जमा हो गया। गंदा पानी बाबा के गर्भगृह में भी जाकर इकट्ठा हो जा रहा, जिससे श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंदिर के आगे कॉरिडोर के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे गंदा पानी आगे ना जाकर उल्टा मंदिर में चला जा रहा है। इससे मंदिर की आरती पूजा प्रभावित हो रही है व भक्त काफी परेशान हो जा रहे हैं।


प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान