नाराज एकनाथ खड़से बोले, पार्टी के आदेशों का करूंगा पालन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से का नाम शामिल नहीं होने के बीच खड़से ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पार्टी के निर्देश का पालन करेंगे। खड़से ने जलगांव जिले के मुक्ताईनगर विधानसभा क्षेत्र में संवादाताओं से कहा,‘मैं कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से पहले भी कह चुका हूं कि अगर मेरा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी मैं चुनाव लडूंगा।’’

 

मीडिया में आई उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि पार्टी ने उन्हें राज्यपाल पद की पेशकश की है, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं जो पार्टी के आदेश का पालन करता है। मैंने 40-42 वर्ष पार्टी की आज्ञा मानी है। ये आदेश मेरे लिए पीड़ादायक रहे हों, मेरी इच्छा के विपरीत रहे हों लेकिन मैंने आदेशों का पालन किया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ऐसा एक भी उदाहरण नहीं है कि मैंने पार्टी का आदेश नहीं माना हो, इसलिए पार्टी जो भी निर्णय करेगी मैं उसका पालन करूंगा।’

प्रमुख खबरें

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए