प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज एस के शर्मा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2022

मथुरा (उत्तर प्रदेश)। मथुरा जिले की मांट विधानसभा सीट से 2017 का चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एस के शर्मा ने इस बार विधानसभा चुनाव में इस सीट से उन्हें टिकट न दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए शनिवार को मथुरा की मांट विधानसभा सीट से पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राजेश चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने दुनिया को चेताया, अलकायदा के रिश्ते लश्कर एवं जैश जैसे आंतकी समूहों से और मजबूत हो रहे

इससे नाराज शर्मा के समर्थक तभी से भाजपा के कार्यालय पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत टिकट नहीं दिया। भाजपा नेता संवाददाताओं के समक्ष फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की अब वह विचारधारा नहीं रही, जिसके लिए वह अन्य दलों से अलग मानी जाती थी।

इसे भी पढ़ें: विवाह संस्था की रक्षा वैवाहिक बलात्कार को अपवाद मानने का आधार नहीं हो सकता: न्यायमित्र

अब तो यहां ‘खाने और खिलाने’ वाले नेताओं की भरमार है। अब पार्टी में सिर्फ राम नाम की लूट मची हुई है।’’ 2017 में मांट सीट से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा से जीत हासिल की थी और भाजपा प्रत्याशी एस के शर्मा तीसरे स्थान पर रहे थे।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत