Anil Ambani की कम नहीं हो रही मुश्किलें, ED के बाद अब CBI ने मारा छापा

By अभिनय आकाश | Aug 23, 2025

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) और इसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में छापेमारी की, जिससे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई।

इसे भी पढ़ें: ED Probe: रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट, ED जांच से निवेशकों में चिंता

एसबीआई ने 13 जून को धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन पर भारतीय रिज़र्व बैंक के मास्टर निर्देशों और धोखाधड़ी के वर्गीकरण, रिपोर्टिंग और प्रबंधन पर बैंक के बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति के अनुसार आरकॉम और अंबानी को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 66 वर्षीय व्यवसायी से उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ कथित तौर पर करोड़ों रुपये के कई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामलों से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के कुछ सप्ताह बाद यह तलाशी ली गई।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील