AITA के नये अध्यक्ष बनाए गये अनिल जैन, धूपर महासचिव और राजपाल को भी दी गयी ये जिम्मेदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2020

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की रविवार को यहां राष्ट्रीय महासंघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य अनिल जैन को नया अध्यक्ष और अनिल धूपर को महासचिव चुना गया। भारत के डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल को 2024 तक चार साल के कार्यकाल के लिये कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सभी अधिकारियों और नयी कार्यकारी समिति सदस्यों को निर्विरोध चुना गया। एआईटीएफ अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद जैन ने दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) पर ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ बनाने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट ने फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच बाहर, जानें क्या है वजह

जैन ने एआईटीए विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एआईटीए ट्रस्ट, डीएलटीए और सरकार के सहयोग के साथ हम दिल्ली में हाई परफोरमेंस टेनिस अकादमी बनाने का प्रस्ताव रखते हैं जिसमें उत्कृष्टता के लिये आवासीय ट्रेनिंग केंद्र होगा। ’’ उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया कि यह सेंटर कब काम करना शुरू कर देगा लेकिन कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों का पूल तैयार करना होगा और उन्हें सर्वश्रेष्ठ संभव ट्रेनिंग, कोचिंग, पोषण, मानसिक ट्रेनिंग मुहैया कराना होगा ताकि ‘‘हमारे प्रतिभाशाली और उदीयमान जूनियर खिलाड़ियों को विश्व में शीर्ष 30 में पहुंचने में मदद मिले। ’’ यह अकादमी सीनियर खिलाड़ियों के लिये भी उपलब्ध होगी जो थोड़े समय के लिये विशेष ट्रेनिंग हासिल करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस परीक्षण के कारण अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में सिर्फ सात मुकाबले

मध्य प्रदेश टेनिस संघ (एमपीटीए) के सचिव धूपर ने हिरण्यमय चटर्जी की जगह ली। राजपाल ने और जिम्मेदारी देने के लिये एआईटीए का शुक्रिया अदा किया। एआईटीए ने चार संयुक्त सचिवों - सुंदर अय्यर (महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ), प्रेम कुमार कर्रा (तमिलनाडु टेनिस संघ) और सुमन कपूर (हरियाणा लॉन टेनिस संघ) और रकतिम साइकिया (अखिल असम टेनिस संघ) - का भी चयन किया। यह पहली बार है कि एआईटीए में चार संयुक्त सचिव हैं क्योंकि संवैधानिक संशोधन के बाद हाल में दो पदों को बढ़ा दिया गया।

एआईटीए के पूर्व अध्यक्ष अनिल खन्ना ने उपाध्यक्ष के तौर पर वापसी की है। सात अन्य उपाध्यक्ष - हिरण्मय चटर्जी, चिंतन एन पारिख, नवनीत सहगल, भरत एन ओझा, सीएस सुंदर राजू, महान खिलाड़ी विजय अमृतराज और राजन कश्यप - भी चुने गये। एआईटीए ने कार्यकारी समिति के सात सदस्यों - अखौरी बी प्रसाद, अनेल महाजन, अंकुश दत्ता, अशोक कुमार, गुरचरण सिंह होरा, कैप्टन मूर्ति गुप्ता और थॉमस पॉल - का भी चयन किया। सभी उपाध्यक्ष कार्यकारी समिति के भी सदस्य होंगे। पूर्व डेविस कप कप्तान एस पी मिश्रा और रश्मी चक्रवर्ती कार्यकारी समिति में खिलाड़ियों के प्रतिनिधि होंगे। एआईटीए ने एक एथलीट आयोग भी गठित किया जिसमें मौजूदा डेविस कप कप्तान जीशान अली, पूर्व कप्तान नंदन बल, मौजूदा फेड कप कोच अंकिता भांबरी और राधिका टुलपुले सदस्य हैं।

प्रमुख खबरें

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म

Delhi Dwarka Murder Case | दिल्ली के द्वारका में महिला की गला घोंटकर हत्या, लापता पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज