'सेना पहले इनका जवाब दे या सीमा पार जो दुश्मन है उनका', विपक्ष के आरोप पर अनिल विज का पलटवार

By अंकित सिंह | Dec 17, 2022

भारतीय सेना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के टिप्पणी पर लगातार बवाल मचा हुआ है। भाजपा जबरदस्त तरीके से कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर है। इन सबके बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। अनिल विज ने साफ तौर पर कहा है कि विपक्ष बार-बार भारत की सेना पर सवाल उठाता है। सेना पहले इनका जवाब दें या सीमा पार दुश्मनों का। अपने बयान में कहा कि हमारी सेनाएं डट कर बॉर्डर पर खड़ी हैं और हमारी सेनाओं ने चीन की फौज को खदेड़ा है लेकिन भारत का विपक्ष इस बात को बार-बार उठा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब सेना पहले इनका जवाब दे या सीमा पार जो दुश्मन है उनका जवाब दे। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: सीमाओं पर किये गये इंतजाम विपक्ष को दिखाये सरकारः प्रियंका चतुर्वेदी


हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह जो देश के अपने आप को तथाकथित नेता कहते हैं यह चीन की भाषा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई होती है तो पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। हमें अपनी सेनाओं पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। बिलावल भुट्टो के बयान पर उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आज जो बुरे हालात हैं, जो आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है,अगर उस देश का कोई मंत्री ऐसी बात कहता है तो स्वाभाविक है कि उनका संतुलन बिगड़ चुका है। 


इसे भी पढ़ें: Rahul gandhi पर बरसे योगी, उनके बयान को भारतीय सेना का अपमान करने वाला बताया, माफी की मांग की


भारत सरकार सोई हुई है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि जो चीन का खतरा है.. और मुझे तो वो स्पष्ट है.. और मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है। सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है, मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है। राहुल ने साफ तौर पर कहा कि चीन, भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी तैयारी चल रही है..उनका लद्दाख की तरफ और अरुणाचल की तरफ पूरी आफेंसिव प्रिपेरेशन (युद्ध की तैयारी) चल रही है… हिन्दुस्तान की सरकार सोई हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘बात को हिन्दुस्तान की सरकार सुनना नहीं चाहती है..मगर उनकी (चीन) तैयारी चल रही है, तैयारी युद्ध की है.. तैयारी कोई घुसपैठ की नहीं है... तैयारी युद्ध की है।

प्रमुख खबरें

यमन के हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में रूस से भारत जा रहे तेल टैंकर को नुकसान

Merry Christmas की असफलता के बाद Katrina Kaif ने भविष्य में फिल्में चुनने की अपनी प्रक्रिया के बारे में बात की

NEP vs WI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नेपाल ने वेस्टइंडीज को दी मात

Karnataka के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान