कभी सुशांत सिंह राजपूत के लिए फूट-फूट कर रोई थी अंकिता, अब बदले तेवर

By रेनू तिवारी | Nov 11, 2019

नयी दिल्ली। टीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की अच्छी शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे सीरियल के सेट पर ही एक दूसरे के प्यार में डूब गये थे। दोनों काफी समय तक लिव-इन में रहे। दबी जुबां में ये भी अफवाह थी कि दोनों ने सीक्रेट मेरिज भी कर रखी है। दोनों के लव रिलेशनशिप तब सुर्खियों में आये थे जब बड़े-बड़े अवार्ड शो में दोनों साथ नजर आने लगे थे। सुपरहिट सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड से ऑफर मिला और वह सीरियल को छोड़कर बॉलीवुड की ओर चल पड़े। 

काम के कारण दोनों के बीच की दूरियां बढ़ने लगी। सुशांत अब पहले की तरह अंकिता को समय नहीं दे पा रहे थे। दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ने लगी। फिल्म राब्ता के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के लव अफेयर के चर्चे भी खूब हो रहे थे। अंकिता से ये चीजें बर्दाश्त के बाहर होने लगी। सुशांत-अकिंता के बीच झगड़े ज्यादा बढ़ने लगे जिसके बाद दोनों ने आपसी मंजूरी से इस रिश्ते को खत्म कर दिया। 

अंकिता नहीं चाहती थी सुशांत सिंह राजपूत से दूर होना लेकिन सुशांत सिंह राजपूत अंकिता के साथ नहीं रहना चाहते थे। बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से ही सुशांत बदल गये थे। कृति सेनन से अफेयर ने दोनों के रिश्ते को पूरी तरह से खत्म कर दिया। सुशांत से अपने रिश्ते के खत्म होने की जानकारी अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट से की थी जिसमें ये साफ जाहिर हो रहा था कि रिश्ते के टूटने से अंकिता को काफी तकलीफ हुई है। अंकिता अपने दोस्तों के साथ भी अपनी प्यार के दूर होने के गम को रो-रो कर साझा करती थी। 

आज जब दोनों के ब्रेकअप को लंबा समय हो गया अब अंकिता भी इस सब चीजों से उबर गयी है। अंकिता ने भी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से अपनी बॉलीवुड पारी शुरू कर दी है। मीडिया में ये खबर जोरों पर है कि ‘नागिन 4’ के लिए एकता कपूर में अंकिता लोखंडे को चुन लिया है। अब सिर्फ ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार है। बॉलीवुड में डेब्यू के बाद अंकिता का लुक पूरी तरह से बदल चुका है उनकी हालिया सोशल मीडिया की पोस्ट में वह काफी ग्लैमरस और बोस्ड लुक में नजर आ रही हैं। 

आप भी देखें तस्वीरें-

एक चैनल से खास बातचीत में अंकिता से पूछा गया कि जब उनका ब्रेकअप हुआ तो उनके लिए उस फेज को फेस करना पाना कितना मुश्किल था? अंकिता ने इस सवाल को गोल मटोल करते को गलत ठहरा दिया और कहा "अब ये रिश्ता खत्म हो चुका है। इसलिए इस पर बात करना ठीक नहीं है। ये रिलेशनशिप अब खत्म हो चुकी है तो मेरे लिए ये कहना आसान होगा कि मेरे लिए उस फेज को फेस कर पाना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं रहा, बल्कि आसान था।"

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी