Congress को एक और झटका, पहले भारतीय गवर्नर जनरल राजगोपालाचारी के प्रपौत्र भाजपा में शामिल

By अंकित सिंह | Apr 08, 2023

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। देश के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते और कांग्रेस के पूर्व नेता सीआर केसवन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भाजपा सांसद अनिल बलूनी सहित तमाम नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने के बाद सीआर केसवन ने कहा कि मैं आपको दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी-बीजेपी में शामिल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, खासकर उस दिन जब हमारे पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में हैं। उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति यहां सी राजगोपालाचारी सहित हमारे महान राष्ट्र के संस्थापक पिताओं और माताओं के लिए भाजपा के गहरे सम्मान को साबित करती है।

 

इसे भी पढ़ें: राहुल की लोकतंत्र वाली टिप्पणी को लेकर जगदीप धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- ये दुखद है जब कुछ लोग...


सीआर केसवन ने कहा कि मैं अपने घर में ऐसे लोगों को जानता हूं जिन्हें पीएम आवास योजना से पक्का घर मिला है। 3 करोड़ घर बन चुके हैं...अमित शाह जी ने एक बार कहा था कि डीबीटी पहले 'डीलर ब्रोकर ट्रांसफर' था, लेकिन अब यह 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर' हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियां, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और सुधार-आधारित समावेशी विकास एजेंडा ने भारत को एक नाजुक अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है। फरवरी में, केसवन ने यह कहते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था कि उन्होंने "उन मूल्यों का कोई अवशेष नहीं देखा है, जिसने उन्हें दो दशकों से अधिक समय तक पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। 

प्रमुख खबरें

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana

Multan Sultans की टीम का प्रबंधन करेगा Pakistan Cricket Board

Shan Masood ने सबसे तेज दोहरे शतक का Inzamam का रिकॉर्ड तोड़ा