भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ एक और युद्धपोत, ब्रह्मोस-बराक मिसाइलों से किया जाएगा लैस

By अभिनय आकाश | Sep 12, 2022

भारत के गौरव और अभिमान को बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। अभी हाल ही में आईएनएस विक्रांत को भारतीय बेड़े में शामिल किया गया। अब इसके बाद एक और युद्धपोत ऐसा है जो भारतीय बेड़े में शामिल होकर नौसेना का गौरव बढ़ाने आ गया। आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के तहत मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 11 सितंबर को भारतीय नौसेना के नीलगिरी क्लास के तीसरे बिग्रेड तरागिरी को मुंबई में लॉन्च किया। 

इसे भी पढ़ें: इस वजह से दबाव में आकर चीन अपनी सेना पीछे हटाने पर मजबूर हुआ

आईएस नीलगिरी का निर्माण कार्य 10 सितंबर 2020 को शुरू हुआ था। इंटीग्रेटेड कंस्ट्रक्शन इसको अलग-अलग जगहों पर निर्माण हुआ। फिर उस से लाकर एक साथ इंटीग्रेट यानी जोड़ दिया गया। यह युद्धपोत 2025 तक नेवी को मिल जाएगा। हालांकि से कई चुनौतियों से गुजरना है। इस युद्धपोत की लंबाई 149 मीटर और चौड़ाई 58.5 फीट है। तारागिरी की स्पीड 59 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे की एकनाथ शिंदे गुट को चुनौती, इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें

युद्धपोत पर बराक और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें तैनात होंगी। समुद्र में से ताकत देने के लिए 4 इंजन लगाए गए हैं। जिनमें गैस टरबाइन और दो डीजल इंजन है। आईएनएस तारागिरी पर ध्रुव हेलीकॉप्टर तैनात किए जा सकते हैं। रिपोर्ट में 35 ऑफिसर्स को मिलाकर 150 लोगों की तैनाती की जा सकती है। इसके अलावा यह विमान रडार और ऑप्टिकल सिस्टम से लैस होगा।

 

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना