पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भ्रष्टाचार विरोधी निकाय ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के खिलाफ एलएनजी टर्मिनल का ठेका एक फर्म को देने में कथित अनियमितता पर मामला दर्ज किया है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दायर किये गए मामले में पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और आठ अन्य का नाम भी दर्ज किए गए मामले में शामिल किया है । इनमें पाकिस्तान स्टेट ऑयल के पूर्व प्रबंध निदेशक भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पीआईए के जेद्दा से इस्लामाबाद आ रहे विमान में तीन लोगों को दिल का दौरा पड़ा

अब्बासी और अन्य पर द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल का ठेका 15 सालों के लिये अपनी पसंद की कंपनी को देने और इससे राजकोष को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। टर्मिनल का निर्माण कतर से आयातित एलएनजी के भंडारण के लिये होना था। एनएबी ने न्यायाधीश मुहम्मद बशीर की जवाबदेही अदालत में मामला दर्ज किया। न्यायाधीश बशीर ने ही भ्रष्टाचार के एक मामले में 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी ठहराया था।

इसे भी पढ़ें: पाक सेना चीफ बाजवा की पुनर्नियुक्ति पर मंत्रियों की तीन सदस्यीय कमेटी बनीं

मामले के मुताबिक एक कंपनी ने मार्च 2015 से इस साल सितंबर के बीच करीब 21 अरब रुपये का लाभ हासिल किया। मामले में कहा गया कि अनुबंध की वजह से 2029 तक राजकोष को 47 अरब रुपये का नुकसान होगा। अब्बासी को इस मामले को लेकर जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। एनएबी ने 2016 में मामले को बंद कर दिया था लेकिन 2018 में इसे फिर खोला गया। अब्बासी और इस्माइली पहले से ही एनएबी की हिरासत में हैं।अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 16 दिसंबर तक बढ़ा दी थी।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी