पीआईए के जेद्दा से इस्लामाबाद आ रहे विमान में तीन लोगों को दिल का दौरा पड़ा

three-people-suffered-heart-attack-on-pia-flight-from-jeddah-to-islamabad
[email protected] । Dec 3 2019 11:40AM

पीआईए की विमान संख्या पीके-742 में लगभग 225 यात्री सवार थे।रविवार को तीन यात्रियों के सीने में दर्द की शिकायत करने पर विमान को कराची हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइंस (पीआईए) के जेद्दा से इस्लामाबाद आ रहे एक विमान में एक दंपति समेत तीन यात्रियों को दिल का दौरा पड़ गया। इनमें से एक महिला यात्री की मौत हो गई। पाकिस्तान टुडे ने एक रिपोर्ट में कहा कि पीआईए की विमान संख्या पीके-742 में लगभग 225 यात्री सवार थे।रविवार को तीन यात्रियों के सीने में दर्द की शिकायत करने पर विमान को कराची हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री, फिर उठाया कश्मीर मुद्दा

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि यात्रियों को अस्पताल ले जाने के लिए नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) की एक एंबुलेंस डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ कराची हवाईअड्डे पर पहुंची। हालाँकि विमान के उतरने से पहले ही महाला बीबी की मृत्यु हो चुकी थी। अन्य दो बीमार यात्री (विवाहित युगल) बच गए। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने तालिबान की कैद से छुड़ाने की दर्जनों बार कोशिश की थी: ऑस्ट्रेलियाई नागरिक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़