गुतारेस ने UN के आतंकवाद निरोधक अभियान में भारत के सहयोग की प्रशंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को विश्व निकाय के आतंकवाद निरोधक अभियानों में भारत के निरंतर सहयोग की प्रशंसा की। संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाने में सदस्य देशों की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र ने एक प्रमुख कार्यक्रम की शुरुआत की है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 34 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

‘यूनाइटेड ऑफिस ऑफ काउंटर-टेररिज्म’ ने ‘यूएन काउंटरिंग टेररिस्ट ट्रैवल प्रोग्राम’ की शुरुआत की है, जिसका वित्त पोषण भारत, जापान, नीदरलैंड, कतर और सऊदी अरब द्वारा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अंतरिम जमानत खत्म, जेल लौटेंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी जेले पोस्तमा ने पीटीआई को बताया कि भारत ने 250,000 अमेरिकी डॉलर का योगदान देकर संयुक्त राष्ट्र की एंजेसियों को कार्यक्रम को शुरू करने में मदद की। भारत ने इस दिशा में कदम बढ़ाए और अब अन्य देश भी यह कदम उठा रहे हैं।उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत के सहयोग की काफी सराहना की है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला