अनुब्रत मंडल को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, पशु तस्करी मामले में पूछताछ जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2022

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल को कोलकाता के रक्षा कमान अस्पताल में चिकित्सीय जांच के बाद रविवार को निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई)के कार्यालय ले जाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई गंभीर रोगों से ग्रस्त मंडल के अस्पताल में कई परीक्षण किये गए और चिकित्सकों की एक टीम ने भी उनकी जांच की। अधिकारियों ने कहा कि अदालत के निर्देश पर मेडिकल जांच की गई, जिसने एजेंसी से नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने को कहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'मैं नहीं डरता...' तेजस्वी यादव बोले- मेरे आवास पर कार्यालय स्थापित कर सकती हैं ईडी, सीबीआई


इसके बाद, मंडल को पशु तस्करी के मामले में आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय ले जाया गया। सीबीआई की एक टीम ने बृहस्पतिवार को टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष मंडल को बोलपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। उन्होंने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए कई बार सीबीआई के समन को नजरअंदाज किया था।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis