Anupam Kher ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी व्यक्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2023

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि वह अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन वहां जाएंगे। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) द्वारा आयोजित साहित्यिक उत्सव ‘अभिव्यक्ति’ के मौके पर अभिनेता ने अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा, ‘‘चाहे मुझे आमंत्रित किया जाए या नहीं मैं स्थापना (मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा) के दिन जाऊंगा।’’

उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ में कश्मीरी पंडित की ‘‘भावपूर्ण’’ भूमिका निभाते समय उन्हें ‘‘अपनी भावनाओं का दिखावा’’ करने की जरूरत नहीं थी। अभिनेता ने कहा, ‘‘कश्मीर फाइल्स में मेरी भूमिका भावपूर्ण थी क्योंकि मुझे अभिनय की जरूरत नहीं पड़ी। मैं अपनी भावनाओं में सच्चाई लाने की कोशिश करता हूं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव