By एकता | Dec 24, 2021
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अनुपमा सीरियल में अब तक की कहानी को देखें तो मालविका जब से अनुज-अनुपमा के घर में रहने आई है तब से उनकी जिंदगी में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा को लेकर किसी बात पर अनुज और मालविका के बीच बहस हो जाती है। दोनों की बहस इतनी बढ़ जाती है कि मालविका अपने भाई अनुज का घर छोड़कर चली जाती है। अनुज-अनुपमा मिलकर मालविका को ढूंढ़ने निकलते हैं। इस बार शो के मेकर्स ने दर्शकों को इस ट्विस्ट के साथ एक बड़ा ही दिलचस्प सरप्राइज भी दिया है।
आने वाले इस एपिसोड में आप देखेंगे अनुज और अनुपमा दोनों मिलकर मालविका को ढूंढ रहे हैं। इसी बीच अनुपमा रास्ते में मंदिर में रुककर मालविका के मिलने की प्राथना करती है। मंदिर से निकलते हुए अनुपमा रिंकू सूर्यवंशी से टकरा जाती हैं। बस यही है इस एपिसोड का सरप्राइज। रिंकू सूर्यवंशी यानी सारा अली खान अनुपमा में अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' का प्रमोशन करती नजर आएंगी। अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' आज Disney+ Hotstar पर रिलीज हो गई है।
रिंकू सूर्यवंशी से टकराने के बाद अनुपमा थोड़ी देर उससे बात करती है। रिंकू सूर्यवंशी उन्हें अपनी कहानी बताती है कि कैसे उनके घर वाले उनकी जबरन शादी करवाने वाले होते हैं और वह अपने घर से भाग जाती हैं। इतना बोलते ही रिंकू सूर्यवंशी अनुपमा को छोड़कर भी भाग जाती है। इसके अलावा आप देखेंगे कि शाह हाउस में काव्या एक अच्छी पत्नी बनने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इतने में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब मालविका वनराज और काव्या के घर में रहने आ जाती है। वनराज उसे घर में रहने की इजाजत दे देता है जिसे सुनकर काव्या परेशान हो जाती है। एपिसोड के आखिर में अनुपमा और अनुज के बीच कुछ ऐसी बात होती है जिसकी वजह से अनुपमा रोने लगती है।