'जो कल तक नैतिकता की बात करते थे, आज वो जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे', केजरीवाल पर BJP का वार

By अंकित सिंह | Mar 23, 2024

शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाले में कई नेता जेल में हैं। और झूठ की शुरुआत केजरीवाल ने की थी। जो लोग कल तक लोगों को क्लीन चिट देते थे वे आज जेल में हैं। उन्होंने सिसौदिया का भी जिक्र किया। ठाकुर ने कहा कि शुचिता की राजनीति की बात करते-करते, आज शराब घोटाले की दल-दल में फंस चुकी आम आदमी पार्टी की शराब की बात करें, तो ये एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाती है।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ‘AAP’ कार्यालय ‘सील’ किया गया, निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे मामला : Atishi


अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और ऐसे उनके कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता आज जेल में हैं। वहीं मुख्यमंत्री और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल भी ED की गिरफ्त में हैं। उन्होंने कहा कि तथाकथित 'ईमानदारी' और 'क्लीन चिट' की बात करने वाले देश के सामने बेनकाब हो गए हैं। मैंने कहा था कि केवल 'दलाल' ही सलाखों के पीछे है और सरगना को अभी जेल जाना बाकी है। और देखिए, आज 'कतर ईमानदार' का सच हम सबके सामने आ गया है।


भाजपा नेता ने कहा कि जो कल तक नैतिकता की बात करते थे, आज वो कह रहे हैं कि मैं जेल से भी सरकार चलाऊंगा। इनके दूसरे राज्य पंजाब में, जहां ये सत्ता में ये कहकर आए थे कि हम नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे। कल वहां नकली शराब के चलते 20 से अधिक लोगों की जान चली गई। सोचिए, जब मुख्यमंत्री के अपने जिले की ये हालात हैं, तो पूरे पंजाब की क्या हालत होगी? उन्होंने कहा कि शर्मनाक AAP से जुड़ी एक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, कल पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। केजरीवाल ने कहा था कि सत्ता में आने पर वह पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे। लेकिन देखो, क्या हो रहा है!

 

इसे भी पढ़ें: CAA के खिलाफ AAP का तर्क विपक्षी दलों की तुलना में अलग क्यों हैं? धर्म की बजाय आर्थिक प्रभावों पर है केंद्रित


ठाकुर ने कहा कि सोचिए अगर मुख्यमंत्री के अपने जिले का यह हाल है तो पूरे पंजाब का क्या हाल होगा? उन्होंने कहा कि मैं भगवंत मान जी से पूछना चाहता हूं... वह कहां सो रहे हैं? वो सत्ता के नशे में सोए हैं या फिर... कुछ पता नहीं। उनके राज्य में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अभी तक उनका एक भी बयान सामने नहीं आया है। 

प्रमुख खबरें

Iran President Helicopter Crash | इरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, विदेश मंत्री भी नहीं बचे

ईरान में बड़ा हादसा, Helicopter Crash में राष्ट्रपति के बचने की नहीं कोई उम्मीद, जलकर खाक हो गया चॉपर

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । RBI Governor शक्तिकांत दास ने किया वोट, मुंबई में पोलिंग बूथ पहुंच रहे फिल्मी सितारे

मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 27 लोगों की मौत