टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके... अनुष्का शर्मा ने की विराट कोहली के Test करियर की तारीफ, किया ये दिल छूने वाला पोस्ट

By Kusum | May 14, 2025

क्रिकेट के गलियारों में मौजूदा समय में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद काफी चर्चे चल रहे हैं। कोहली के फैंस से लेकर देश-विदेश के कई दिग्गज क्रिकेटर्स उनके रिटायरमेंट से हैरान है। वहीं विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अनुष्का ने किंग कोहली के टेस्ट करियर की तारीफ की है।

दरअसल, अनु्ष्का ने जो पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया उसमें उन्होंने लिखा कि, इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया।

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और अपने मन में उठे सवालों के जवाब उनसे मांगे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज की बातें सुनते समय अनुष्का भावुक भी हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक पाईं।  

 

For more Breaking Sports News in Hindi please click here.

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया