विशेषज्ञ समिति की सलाह पर ही कर्फ्यू हटाने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा: अमरिन्दर सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि तीन मई के बाद कर्फ्यू हटाने पर कोई भी निर्णय इस मामले पर गठित विशेषज्ञों की समिति की सलाह पर ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाना मेरी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं पंजाब में लॉकडाउन समाप्त करने की रणनीति पर इस मामले में गठित विशेषज्ञों की सलाह पर विचार करूंगा।

सिंह ने अग्रणी उद्योगपतियों, आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों, राजनयिकों और विभिन्न देशों के राजदूतों से संवाद के दौरान यह बात कही। 20 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति शनिवार को अपनी रिपोर्ट दे सकती है। पंजाब में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर 23 मार्च को कर्फ्यू लगाया गया था। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav

Shilpa Shinde की भाभी जी घर पर हैं 2.O में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया