आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 491 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 491 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8,000 से ज्यादा हो गई है। प्रदेश में अभी तक 101 लोग की संक्रमण से मौत हुई है। कोविड-19 पर ताजा बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 4,111 लोग को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है जबकि 4,240 लोग का अभी इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: आंध्रपदेश से राज्यसभा की सभी चारों सीटों पर YSR कांग्रेस का कब्जा, TDP का नहीं खुला खाता 

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 22,371 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 491 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 390 आंध्रप्रदेश के स्थानीय लोग हैं। वहीं 83 लोग अन्य राज्यों से आए हैं जबकि 18 लोग विदेश से लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों कुरनूल और कृष्णा में दो-दो लोग की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति की मौत गुंटूर में हुई है। राज्य में अभी तक कुल 101 लोग की मौत संक्रमण के कारण हुई है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला