कोहली के अलावा रोहित को रोकने की रणनीति भी बना रहा है आस्ट्रेलिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2018

ब्रिस्बेन। उसे सटीक इनस्विंगर से स्टंप के ठीक सामने पगबाधा करो या फिर शार्ट पिच गेंदों से उसकी परीक्षा लो - भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिये आस्ट्रेलिया इस तरह की रणनीति अपना सकता है और इसका खुलासा उसके तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित अन्य बल्लेबाज है जो बुधवार से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के काफी सरदर्द पैदा कर सकते हैं। 

कूल्टर नाइल ने सोमवार को गाबा में कहा, ‘‘वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है। उसका रिकार्ड इसका गवाह हैं उसका विश्व भर में शानदार रिकार्ड है इसलिए निश्चित तौर पर उस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हमें भी उसके खिलाफ नयी गेंद से थोड़ी सफलता मिली है। मुझे याद है कि पिछली बार डोर्फ (जैसन बेहरनडोर्फ) ने उसे पगबाधा आउट किया था। हम फिर से ऐसा करने की कोशिश करेंगे।’’ कूल्टर नाइल इसके अलावा रोहत को शार्ट पिच गेंदे करने को लेकर भी उत्साहित हैं। रोहित का आस्ट्रेलिया में प्रभावशाली रिकार्ड रहा है। पिछले आठ वर्षों में उन्होंने यहां 62.31 की औसत से 810 रन बनाये हैं। 

 

बायें हाथ का तेज गेंदबाज जैसन आस्ट्रेलिया का तुरूप का इक्का हो सकता है। उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में खेले गये टी20 में भारतीयों को परेशान करके 21 रन देकर चार विकेट लिये थे। उन्होंने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिनमें रोहित और कोहली भी शामिल थे। कूल्टर नाइल ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि वह शुरू में गेंदबाजी करने का अच्छा विकल्प है। वह यहां गेंद को स्विंग कराएगा। आज की परिस्थितियां बहुत अच्छी हैं और उम्मीद है कि उस दिन (बुधवार) भी ऐसी ही परिस्थितियां होंगी। गेंद जल्दी स्विंग होगी। उम्मीद है कि हम अपने मौकों का फायदा उठाएंगे क्योंकि वह निश्चित तौर पर कुछ मौके बनाएगा।’’

प्रमुख खबरें

What is Delhi Liquor Policy case Part 6| शराब घोटाले में के कविता का नाम कैसे आया? | Teh Tak

Palmistry: पैरों की रेखाएं देखकर जान सकते हैं अपना भाग्य, इस तरह के पैर होते हैं शुभ

What is Delhi Liquor Policy case Part 5| | PMLA में जमानत मिलना इतना कठिन क्यों? Teh Tak

What is Delhi Liquor Policy case Part 4| जेल से सरकार चलाने पर कानून क्या कहता है?| Teh Tak