Apple ने खुद ही लीक किया Airpods Pro 3 का नाम, बेहतरीन फीचर्स और चिप की मिलेगी सुविधा

By Kusum | Jun 11, 2025

Apple ने iOS 26 का पहला डेवलपर बीटा रिलीज किया है और इसी में एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। सिस्टम कोड के अंदर Airpods Pro 3 का जिक्र देखा गया है, जिससे साफ है कि कंपनी अगली जेनरेशन वायरलेस ईयरबड्स पर काम कर रही है। सबसे पहले इस रेफरेंस को डेवलपर Steve Moser ने रिपोर्ट किया है, जिसके मुताबिक ये नाम ऐप्पल के हेडफोन से जुड़े इंटरफेस और UI फ्रेमवर्क में दिखा है। इसमें AirPods pro 2 जैसी लाइनें भी शामिल हैं जो इस नए मॉडल के लिए तैयारी की तरह इशारा करती हैं। 

 

Apple Airpods Pro 3 को लेकर ऐप्पल की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि इसका लॉन्च इस साल के अंत में हो सकता है। संभावना है कि ये आईफोन 17 सीरीज के साथ सितंबर या अक्टूबर में पेश किया जाए। कुछ एनालिट्स का ये भी मानना है कि ऐप्पल ने इस बार बीटी कोड में जान में जानबूझकर ये रेफरेंस छोड़ा नहीं है बल्कि गलती से इसका नाम लाइव हो गया है। 


फिलहाल AirPods के स्पेसिफिकेशन्स पूरी तरह सामने नहीं आए हैं, लेकिन लीक और अफवाहों में कुछ संभावित फीचर्स की बात जरूर हो रही है। इनमें H3 चिप, बेहतर नॉइज कैंसलेशन, हेल्थ सेंसर और कैमरा कंट्रोल जैसे स्मार्ट फंक्शन शामिल हो सकते हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि केस को टच-इंटरैक्टिव बनाया जा सकता है, जिससे यूजर म्यूजिक कंट्रोल या Siri को बिना ईयरबड्स छुए ही एक्सेस कर सकेंगे। 


वहीं इसकी कीमत में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐप्पल इसे लगभग 21, 300 रुपये की शुरुआती कीमत पर ही लॉन्च क सकता है जैसे मौजूदा एयरपॉड्स की कीमत थी। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज