iPhone 17 Air: कितना मजबूत है सबसे पतला आईफोन, मुड़ने पर आसानी से टूट जाता है?

By Kusum | Sep 22, 2025

ऐपल ने कुछ दिनों पहले ही आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी ने अपने अब तक का सबसे स्लिम आईफोन एयर को भी लॉन्च किया है। ऐपल ने लॉन्च इवेंट के दौरान दावा किया है कि आईफोन एयर स्मार्टफोन सबसे ड्यूरेबल डिवाइस है। कंपनी के दावे के बाद से हर कोई ये जानना चाहता था कि क्या सच में ये स्लिम आईफोन सच में ड्यूरेबल है भी या नहीं?


ऐपल के इस दावे को पॉपुलर यूट्यूबर JerryRigEverthing ने परखा है जिसके लिए वे जाने जाते हैं। जिससे ये पता चला है कि क्या बैंड टेस्ट में ऐपल का सबसे स्लिम स्मार्टफोन कितनी देर तक टिक पाया। 

 

फिलहाल, आईफोन एयर की मोटाई सिर्फ 5.6mm पतला है जिसमें कंपनी ने 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी है जो Corning Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। ये पिछले वर्जन के मुकाबले तीन गुना बेहतर स्क्रैच रजिस्टेंट है। 


ड्यूरेबिलिटी टेस्ट की बात करें तो यूट्यूबर ने इस फोन की डिस्प्ले के सामने कई देर तक लाइटर भी रखा। आईफोन एयर की डिस्प्ले पर कोई डैमेज देखने को नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बटन को स्क्रैच किया, फ्रंट कैमरा सेंसर, बॉटम के स्पीकर ग्रिल को स्क्रैच किया। इस फोन के टाइटेनियम फ्रेम में कुछ स्क्रैच जरूर आए। इतना तो ये है कि फोन में आसानी से स्क्रैच नहीं आते हैं। 


आसानी से बेंड हो जाता है आईफोन एयर?

JerryRigEverything ने लेटेस्ट आईफोन एयर को हाथ से बेंड करने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। ऐपल ने 2014 में आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस को स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जो पॉकेट में ही बेंड हो जाते थे। लेकिन नए आईफोन एयर के साथ ऐसा कुछ नहीं है। नए फोन बेंड करने के लिए मशीन से करीब 130 पाउंड का प्रेशर लगाना पड़ा।  


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी