एपल करने जा रहा बड़ी तैयारी! Apple Watch में मिलेगा कैमरा, अब स्मार्टफोन की हुई छुट्टी

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 24, 2025

 आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टवॉच वियर करते हैं। अब एनालॉग वाली वॉच लोग कम पहनना पसंद करते हैं। अब हर किसी के हाथ में स्मार्टवॉच दिखने को मिलती है। अगर आप भी चाहते है ऐसी स्मार्टवॉच जिसमें कैमरा भी हो, जिससे आप अपने फोन को बाय-बाय बोल दें। तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, Apple अपने स्मार्टवॉच में कैमरे को इंटिग्रेट करने का प्लान कर रहा है। हाल ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple Watch Ultra में क्राउन और साइड बटन के पास एक कैमरा हो सकता है, इससे यूजर्स अपने आसपास की किसी वस्तु को स्कैन करके जानकारी भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि एपल की स्टैंडर्ड वाली वॉच में यह फीचर एड होगा।


Apple कैमरा का नया फीचर


बता दें कि, यह जानकारी ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन से मिली है। अपनी पावर ऑन न्यूजलेटर के नए वर्जन में उन्होंने Apple की स्मार्टवॉच सीरीज, विशेष रुप से watch ultra और स्टैंडर्ड सीरीज को लेकर नए प्लांस का खुलासा किया। एक तरफ एपल ने iPhone में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहा है, वहीं अब वह अपने स्मार्टवॉच में विजुअल इंटेलिजेंस को शामिल करेगा।


कैमरा कैसे काम करेगा


आपको बता दें कि, स्टैंडर्ड एपल वॉच में कैमरा स्क्रीन के अंदर एम्बेड किया जाता है। यह iPhone के फ्रंट-फेसिंग कैमरा जैसा होगा। दूसरी ओर, Watch Ultra मॉडल में इसे क्राउन और साइड बटन के बीच में लगाया जा सकता है। 


रिपोर्ट के अनुसार, एपल वॉच अल्ट्रा उपयोगकर्ता अपने वॉच के कैमरा को किसी ऑब्जेक्ट की ओर इंगित करके उसे स्कैन कर पाएंगे।  वहीं, एपल की स्टैंडर्ड वाली वॉच यूजर्स को इस प्रक्रिया के लिए अपनी कलाई को घुमाना पड़ सकता है।

प्रमुख खबरें

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

उद्योगपति मगनभाई पटेल का HIV पीड़ितों के लिए बड़ा योगदान