Apple की Obsolete लिस्ट अपडेट: 7 साल पुराने मॉडल को कंपनी ने छोड़ा, अब नहीं मिलेगी सर्विस

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 05, 2025

एक बार फिरसे Apple ने उन डिवाइसेज की लिस्ट अपडेट की है जिन्हें कंपनी अब सपोर्ट नहीं देगी। इस ऑब्सोलेट डिवाइसेज की सूची में iPhone से लेकर iPad और Apple Watch तक कई पुराने मॉडल शामिल हुए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा फर्स्ट जनरेशन iPhone SE की है, जिसको लोग प्यार से 'छुटकू iPhone' भी कहते हैं।


कौन-से Apple डिवाइस बेकार हुए


इस लिस्ट में नई अपडेटेड लिस्ट में iPhone SE (फर्स्ट जनरेशन), iPad Pro (12.9 इंच- 2017 मॉडल), Apple Watch Series 4 Hermes और Beast Pill 2.0 को शामिल किया गया है।


क्या है Apple की Obsolete List?


बता दें कि, एपल हर डिवाइस को दो कैटेगरी में रखता है जिनमें विंडेज और ऑब्सोलेट शामिल होते हैं। विंटेज डिवाइस वह होते हैं जिनकी ब्रिकी बंद हुए 5 से 7 साल के बीच का समय हो गया हो। इन प्रोडक्ट सर्विस और रिपेयर के लिए एलिजिबल रहते हैं, हालांकि यह पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करता है। बल्कि ऑब्सोलेट डिवाइस वह होते है जिनकी बिक्री बंद हुए 7 साल से ज्यादा हो चुके है। इन डिवाइस को कंपनी किसी भी तरह का रिपेयर सपोर्ट नहीं देता। जो डिवाइस ऑब्सोलेट लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि यूजर्स अब इन मॉडलो  की सर्विसिंग के लिए Apple की तरफ से कोई मदद नहीं मिलेगी।

प्रमुख खबरें

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार

सूर्या का तूफान! आदित्य तारे को पीछे छोड़ मुंबई टी20 में रचा इतिहास, बने रन मशीन