यमुना प्राधिकरण के आवेदकों को करना होगा आचार संहिता समाप्त होने का इंतजार, उसके बाद ही हो सकेगा योजनाओं का ड्रा संपन्न

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 29, 2022

जिन लोगों ने यमुना प्राधिकरण की योजनाओं में आवेदन किया है उन्हें चुनाव प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना होगा। चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही योजनाओं का ड्रा संपन्न हो सकेगा और जो अभी तक असफल हुए हैं उनको पंजीकरण राशि वापस मिलने का रास्ता साफ होगा। यमुना प्राधिकरण की एससीओ मोनिका रानी ने बताया कि चुनावी आदर्श अचार संहिता लागू होने की वजह से ड्रा प्रक्रिया को 10 मार्च से पहले पूरा कराना संभव नहीं है।


लगभग 16000 आवेदन प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में मिले हैं। भूखंडों की संख्या के सापेक्ष एकमुश्त भुगतान का विकल्प देने वाले आवेदकों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए भूखंड के सभी श्रेणी के लिए ड्रॉ होना तय माना जा रहा है। पहली बार 4000 वर्ग मीटर श्रेणी में भी भूखंडों की संख्या के सापेक्ष एकमुश्त भुगतान का विकल्प देने वाले आवेदकों की संख्या बहुत ज्यादा है। भूखंड की कीमत लगभग साढ़े 7 करोड़ रुपए है। सफल आवेदक को प्राधिकरण को यह राशि आवंटन होने के 60 दिन में एक मुफ्त देनी होगी।


वहीं प्राधिकरण को औद्योगिक भूखंड योजना में भी ढाई हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने पहली बार क्योस्क के लिए भूखंड योजना निकाली थी। यह योजना भी पूरी तरह से सफल रही है। इसका आवंटन बोली के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए भी बोली  आचार संहिता खत्म होने के बाद ही होगी।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज