महामारी के दौरान अनाथ हुए 4,302 बच्चों के आवेदन मंजूर, पीएम-केयर्स फंड से बनेगा भविष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2022

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि महामारी के दौरान अपने अभिभावकों को खो देने वाले बच्चों के लिए ‘पीएम-केयर्स’ योजना के तहत मदद की खातिर 8,973 आवेदन मिले जिनमें से 4,302 आवेदनों को मंजूर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कमल खिलाने वाले कई विधायक बन सकते है योगी के वजीर ! बस,नामों पर अंतिम मुहर लगाना बाकि

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 मार्च 2022 तक योजना से संबंधित पोर्टल पर 8973 आवेदन अपलोड किए गए हैं, जिनमें से 4302 आवेदनों को जिलाधिकारियों ने उचित प्रक्रिया के बाद मंजूरी दी है। ईरानी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया भर में भारतीय मिशनों में लिंग आधारित हिंसा से पीड़ित महिलाओं सहित संकट में फंसी भारतीय महिलाओं की सहायता की व्यवस्था है। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सरकार के स्वामित्व वाले बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) से कोई बच्चा लापता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं कोस्मार्टफोन के जरिए तकनीकी रूप से सशक्त बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कुल 11.03 लाख स्मार्टफोन खरीदे गए हैं।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत