Jharkhand TET 2024: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 22 अगस्त तक करें आवेदन, यहां देखें जरूरी डिटेल्स

By अनन्या मिश्रा | Aug 13, 2024

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी की TET के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रशन प्रोसेस शुरूकर दिया है। ऐसे में आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.jactetportal.com पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। झारखंड सरकार के स्कूलों में शिक्षण की नौकरी चाहने अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। बता दें कि प्राथमिक यानी की कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को पेपर I पास करना होगा। तो वहीं कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए पेपर II पास करना अनिवार्य है।


एज और क्वालिफिकेशन

बता दें कि पहले पेपर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं सेकेंड पेपर देने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। ऊपरी आयु सीमा वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी पद नहीं है। फर्स्ट पेपर देने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। या फिर प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। सेकेंड पेपर देने वाले उम्मीदवारों को बी.एड डिग्री/प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा या विज्ञान/कला स्नातक डिग्री और शिक्षा स्नातक के साथ पास होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें: RRB JE Recruitment 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 29 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट


फीस

UR, EBC और EWS श्रेणी वाले उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1300 रुपए आवेदन फीस देना होगा। वहीं फर्स्ट और सेकेंड पेपर के लिए 1500 रुपये आवेदन फीस देना होगा। वहीं SC, ST और PWD के उम्मीदवारों को पेपर एक के लिए 700 रुपए और पेपर एक और दो दोनों के लिए 800 रुपये आवेदन फीस है। इसके अलावा आदिम जनजाति के उम्मीदवारों 500 रुपये फीस देना होगा और पेपर एक और दो दोनों के लिए 600 रुपये शुल्क देना होगा।


जानिए कैसे करें आवेदन  

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- www.jactetportal.com पर विजिट करें।

फिर होमपेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद चरण 1 पंजीकरण फॉर्म भरें और आगे बढ़ें।

अब लॉग इन कर फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।

भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड प्रिंटआउट लेकर रख लें।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी