Vizhinjam port के विकास में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी APSEZ : Karan Adani

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2026

अदाणी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने शनिवार को कहा कि कंपनी विझिंजम समुद्री बंदरगाह के विकास में कुल 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी इस बंदरगाह का प्रबंधन संभालती है।

परियोजना के दूसरे चरण के उद्घाटन के अवसर पर अदाणी ने बताया कि दूसरे चरण के तहत 16,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के साथ कुल निवेश प्रतिबद्धता 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस विस्तार से बंदरगाह की क्षमता वर्ष 2029 तक वर्तमान के 10 लाख टीईयू (20 फुट के बराबर इकाई) से बढ़कर 57 लाख टीईयू हो जाएगी। करण अदाणी ने कहा कि यह केरल राज्य में किसी भी व्यावसायिक घराने द्वारा की गई सबसे बड़ी निवेश प्रतिबद्धता है।

उनके अनुसार, विझिंजम भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे बड़े माल स्थानांतरण बंदरगाह और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी समुद्री केंद्र के रूप में उभरेगा और यह केवल सबसे बड़ा ही नहीं होगा बल्कि भारत का सबसे तकनीकी रूप से उन्नतबंदरगाह भी बनेगा। करण ने कहा, यह परियोजना इस बात का पथ-प्रदर्शक होगी कि भविष्य में भारतीय बंदरगाहों का संचालन कैसे होना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Manipur के फिरजॉल में विस्फोटक बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Odisha का AI technology के क्षेत्र में अग्रदूत बनने का लक्ष्य: CM Mohan Charan Majhi

Mohammed Shami के पांच विकेट, सेना पर बोनस अंक की जीत के करीब बंगाल

National Voters Day 2026: आपका एक Vote लिखेगा India का भविष्य, National Voters Day पर जानें अपने मताधिकार की ताकत