अरामको के आईपीओ से बढ़ेगा निवेश और रोजगार: शाह सलमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2019

रियाद। सउदी अरब के शाह सलमान ने बुधवार को कहा कि अरामको के प्रस्तावित आईपीओ से निवेश आकर्षित होगा तथा रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे। शाह सलमान की अरामको के आईपीओ पर यह पहली टिप्पणी है।

इसे भी पढ़ें: अगले 10-15 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10 हजार अरब डालर की होगी: राजनाथ

सउदी अरब के विदेश मंत्रालय के अनुसार, शाह सलमान ने शुरा काउंसिल को अपने वार्षिक संबोधन में कहा कि इस आईपीओ से सल्तनत के और सल्तनत से बाहर के निवेशकों को इस कंपनी में योगदान देने का मौका मिलेगा। इससे निवेश आएगा और रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे सउदी अरब के वित्त बाजार का आकार बढ़कर वैश्विक बाजारों के समतुल्य हो जाएगा। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और कंपनी की संचालन प्रणाली बेहतर होगी।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana