अगर रिश्ते में ये गलतियां कर रहे हैं तो जल्दी संभल जाइए

By मिताली जैन | Dec 05, 2017

यूं तो प्यार का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है, लेकिन उसके टूटने का दर्द उतना ही कड़वा। आमतौर पर लोग अपने रिश्तों में ऐसी छोटी−छोटी गलतियां करते हैं, जिसके कारण उनका रिश्ता टूटने की कगार तक जा पहुंचता है। अगर आप भी अब अपने रिश्ते में तनाव या परेशानी महसूस कर रहे हैं तो हो सकता है कि यह आपकी उन्हीं गलतियों का परिणाम हो। इसलिए ऐसी कोई भी गलती करने से बचें, जो आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकती हो। भले ही आप बाद में सब कुछ ठीक कर दें लेकिन मन में एक टीस हमेशा रह जाती है। वैसे भी कहते हैं न कि प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर अर्थात् इलाज से बेहतर है रोकथाम।

 

आपा खो देना

भले ही आपको अपने पार्टनर के सामने हर फीलिंग शेयर करने की इजाजत हो, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप छोटी−छोटी बातों पर गुस्सा करने लगें। अगर आपके पार्टनर ने गलती की है तो भी आप आपा खोने की बजाय उन्हें प्यार से समझा सकते हैं। बार−बार गुस्सा करने से आपके पार्टनर के मन में आपके लिए सम्मान व प्रेम दोनों कम होने लगता है। जिससे वह भी आपकी परवाह करना धीरे−धीरे कम कर देते हैं।

 

कम्युनिकेशन में कमी

दुनिया में किसी भी समस्या को बातचीत के जरिए आसानी से सुलझाया जा सकता है। वहीं कम्युनिकेशन गैप एक स्ट्रांग रिलेशन को भी कमजोर बना देता है। कम्युनिकेशन में कमी के कारण न तो आप दोनों एक−दूसरे को अपने मन की बात समझा पाते हैं और न ही आपके बीच की गलतफहमियां दूर हो पाती हैं। ऐसे में रिश्ते में दूरियां आना स्वाभाविक है।

 

बढ़ाएं नहीं लड़ाइयां

अगर आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो भी गया है तो उसे जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करें। आपके बीच की लड़ाई रात को सोने से पहले खत्म हो जानी चाहिए। अगर आपको लगता है कि गलती आपसे हुई है तो माफी मांगने में बिल्कुल भी देर न करें। आपके सिर्फ एक सॉरी कह देने से सारी समस्या खुद−ब−खुद खत्म हो जाएगी।

 

पार्टनर से सीक्रेट 

जीवनसाथी से हर बात गुप्त रखने की कोशिश न करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका पार्टनर समझेगा कि शायद आप उन पर भरोसा नहीं करते या फिर आपके लिए उनकी कोई अहमियत नहीं है। इस तरह के विचार आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप उनसे कोई बात गुप्त रखते हैं और उन्हें वही बात किसी दूसरे से पता चलेगी तो इससे न सिर्फ उन्हें दुख होगा, बल्कि यह आपके बीच झगड़े की वजह भी बन सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप उनसे हर बात शेयर करें। अगर आप कोई बात उनसे शेयर नहीं कर सकते तो समय आने पर उन्हें अवश्य बताएं।

 

मन मर्जी नहीं

अक्सर लोग रिश्ते में सिर्फ अपनी मर्जी ही चलाते हैं। उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर हर काम उनके मनमुताबिक ही करे। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप अपने रिश्ते को गर्त में ले जा रहे हैं। याद रखें कि रिश्ता हमेशा दो लोगों से बनता है, इसलिए उस रिश्ते में दोनों की इच्छाएं, खुशियां व मर्जी शामिल होनी चाहिए, तभी वास्तव में वह रिश्ता महकेगा। अगर आप अपने पार्टनर को अपने मनमुताबिक चलाने का प्रयास करेंगे तो यह सिर्फ और सिर्फ आपके रिश्ते में लड़ाई और खटास पैदा करेगा।

 

- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

सोनिया-मनमोहन की सरकार में आलिया-मालिया-जमालिया आते थे, अमित शाह ने की वोट फॉर जिहाद की बजाए वोट फॉर विकास वालों को चुनने की अपील

अविवाहित युवती ने नवजात शिशु को लिफाफे में डालकर सड़क पर फेंका

Sikkim Elections 2024: सिक्किम में एक बार फिर सत्ता में आने के लिए तैयार है SDF, 24 सालों तक कायम रहा चामलिंग का दबदबा

Sikkim Elections 2024: SKM ने सिर्फ 6 सालों में राज्य में लहराया अपना परचम, जानिए इसका इतिहास