Argentina: ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर उतरे लाखों लोग, खिलाड़ियों ने की ‘हवाई परेड’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की विश्वकप में 36 साल बाद दर्ज की गई जीत का जश्न मनाने और अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए ब्यूनस आयर्स की सड़कों में लाखों लोग उतर गए जिससे हर तरफ जाम लग गया और खिलाड़ियों की परेड भी बीच में रोकनी पड़ी। लोगों के हाथों में झंडे थे, वे उत्साह में नाच गा रहे थे लेकिन उनकी संख्या इतनी अधिक थी कि उसके कारण खिलाड़ियों की खुली बस में परेड रोकनी पड़ी और उन्हें हेलीकॉप्टर में परेड करवानी पड़ी। अर्जेंटीना की सरकार ने इसे हवाई परेड की संज्ञा दी। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के प्रवक्ता गैब्रिएला सेरुती ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘विश्व चैंपियन पूरे मार्ग पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रहे हैं क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण सड़क मार्ग से परेड जारी रखना असंभव था।’’

हेलीकॉप्टर ने ब्यूनस आयर्स के उन स्थानों पर उड़ान भरी जहां प्रशंसक एकत्रित थे। इसके बाद हेलीकॉप्टर राजधानी से बाहर स्थित अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के मुख्यालय पहुंचे। कुछ प्रशंसक इसके बाद भी सड़कों पर जश्न मनाते रहे लेकिन कई प्रशंसकों को निराशा थी कि वह 1986 के बाद पहली बार विश्व कप जीतने वाली अपनी टीम के खिलाड़ियों की झलक नहीं देख पाए। टीम की झलक पाने के लिए सुबह से ही इंतजार कर रहे 25 वर्षीय डिएगो बेनाविदेज ने कहा, ‘‘हम गुस्से में हैं क्योंकि सरकार ने इसका व्यवस्थित तरीके से आयोजन नहीं किया जिससे कि हम अच्छी तरह से जश्न मना सकते। उन्होंने हमसे विश्वकप का मजा छीन दिया।’’

इसे भी पढ़ें: फीफा की विश्वकप में हुई बल्ले-बल्ले, लेकिन कुछ भरोसा भी खोया

लेकिन कई लोग ऐसे थे जो बड़ी संख्या में प्रशंसकों के पहुंचने के कारण सरकार की मजबूरी समझते थे और इसलिए वे जश्न में डूबे हुए थे। अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ पहुंचे 33 वर्षी निकोलस लोपेज ने कहा,‘‘ मैं निराश नहीं हूं। हम जश्न मना रहे हैं।’’ दो व्यक्तियों के एक पुल से खिलाड़ियों को ले जा रही ओपन बस में कूदने के तुरंत बाद परेड को रोक दिया गया। इनमें से एक व्यक्ति बस के अंदर गिरा जबकि दूसरा फुटपाथ पर गिर गया था। फ़ुटबॉल एसोसिएशन के प्रमुख क्लाउडियो तापिया ने योजना में बदलाव के लिए सरकारी तंत्र को दोषी ठहराया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘जो सुरक्षाकर्मी हमारे साथ थे वही हमें आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे। मैं सभी चैंपियन खिलाड़ियों की तरफ से माफी मांगता हूं।

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!