FIFA World Cup 2022 : करो या मरो की स्थिति में अर्जेंटीना की टीम, मेस्सी को फिर दिखाना होगा जादू

By रितिका कमठान | Nov 26, 2022

अर्जेंटीना की टीम का अगला मुकाबला मेक्सिको की टीम के साथ 27 नवंबर को होना है। फीफा विश्व कप 2022 का पहला मुकाबला हार चुकी अर्जेंटीना की टीम को मेक्सिको के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी करना बेहद जरुरी है। इस मैच में फुटबॉल प्रेमी अपने पसंदीदा लियोनेल मेस्सी की वापसी का भी इंतजार करते दिखेंगे। अब तक मेस्सी के नेतृत्व में इस बार अर्जेंटीना की टीम कोई खास कमाल नहीं कर सकी है। 

 

फैंस इंतजार में हैं की मैदान पर उन्हें मेस्सी का जादू दोबारा देखने को मिले। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना की टीम का मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में सऊदी अरब में ऐतिहासिक तौर पर प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना को 2-1 से मात दी थी। सऊदी अरब के इस प्रदर्शन से हर टीम हैरान थी। इस मैच के बाद से ही मेस्सी लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे है। पहले ही मैच में मिली हार से अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है और अगर उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो मेक्सिको के खिलाफ तुरंत वापसी करनी ही होगी। वर्ना उसे शर्मसार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना होगा। 

 

इस मैच में अर्जेंटीना के समर्थक लियोनेल मेस्सी द्वारा दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे है। फैंस को इंतजार है कि अर्जेंटीना की टीम इस मैच में दमदार प्रदर्शन दिखाए ताकि मेस्सी के अंतिम विश्व कप में टीम दिग्गज खिलाड़ी को शानदार विदाई दे सके। वहीं मेक्सिको के साथ होने वाले मुकाबले से पहले मेस्सी ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि हम प्रत्येक मैच में जीतने की कोशिश करेंगे। और अब तो यह पहले से कहीं अधिक होगी। इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत ग्रुप चरण में हो रही है लेकिन टूर्नामेंट में अभी सात ही दिन हुए हैं और यह मुकाबला ‘करो या मरो’ का महसूस हो रहा है। और ऐसा विशेषकर अर्जेंटीना के लिये है। अर्जेंटीना को निश्चित रूप से अपने खेलने के तरीके में कुछ बदलाव करना होगा। अर्जेंटीना के कोच के तौर पर लियोनेल स्कालोनी का यह पहला संकट होगा क्योंकि उन्हें मंगलवार को सऊदी अरब से मिली हार से पहले एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था।

 

ऐसा रहा है मेक्सिको का आंकड़ा

 मेक्सिको की टीम विश्व कप में तीन प्रयासों में अर्जेंटीना को कभी हरा नहीं पायी है और मार्टिनो की मेक्सिको के कोच के तौर पर उससे सबसे बुरी शिकस्त सितंबर 2019 में मिली थी जब लॉटारो मार्टिनेज ने 4-0 की जीत में हैट्रिक लगायी थी।

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा