दिल्ली NCR के प्रदूषण पर अर्जुन रामपाल ने जताई चिंता, कहा- हालात बदतर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2019

मुंबई। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा है कि दिल्ली की हवा ‘‘बिल्कुल सांस लेने के लायक’’ नहीं है और उनका मानना है कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय राजधानी को बचाने के लिये लोग सही कदम उठायें। रामपाल शनिवार को दिल्ली पहुंचे और ट्विटर पर उन्होंने अपनी हालत बयां की। उन्होंने ट्वीट किया कि अभी अभी दिल्ली पहुंचा हूं। यहां की हवा बिल्कुल सांस लेने के काबिल नहीं है।

शहर की आज जो हालत हो गयी है वह वाकई में बदतर है। प्रदूषण साफ नजर आ रहा है, चारों ओर गहरा धुंध छाया हुआ है। लोगों ने मास्क पहन रखा है। आखिर किसी को जागने के लिये और सही कदम उठाने के लिये कितनी और आपदाओं की जरूरत है? अगर हमलोग गलत हों तो बताइये? दिल्ली बचाओ।

इसे भी पढ़ें: फिल्म पानीपत से होगी एक बार फिर जीनत अमान की बॉलीवुड में वापसी, इस दिन होगी रिलीज

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार शहर का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे तक 407 था। शुक्रवार को शाम चार बजे यह 484 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह 10 बजे एक्यूआई क्रमश: 459 और 452 था और शुक्रवार शाम चार बजे यह 496 था।

इसे भी पढ़ें: ''जर्सी'' के हिंदी रीमेक में क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगे शाहिद कपूर

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 एवं 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली में बृहस्पतिवार देर रात को एक्यूआई ‘गंभीर से अधिक’ या ‘आपात’ श्रेणी में दर्ज किया गया था, ऐसा इस साल जनवरी के बाद से पहली बार हुआ है।

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप के Group A में

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता