सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने अपनी प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा की रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2019

जैसलमेर। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत सोमवार शाम को जैसलमेर के मिलिस्ट्री स्टेशन पर होने वाले सेना के अंतरराष्ट्रीय स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे। रक्षा सूत्रों के अनुसार जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अब सेना के दक्षिण कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल डी एस आहूजा और रूस के उप रक्षा मंत्री करेंगे। सूत्रों ने बताया, ‘‘सेना प्रमुख उद्घाटन कार्यक्रम के लिये नहीं आ रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: विजय दिवस पर सेना प्रमुख की पाक को नसीहत, कहा- गलतियां आम तौर पर दोहराई नहीं जाती

भारतीय सेना के दक्षिण कमान के तत्वावधान में जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन पर आयोजित यह अंतर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का पांचवा संस्करण है। छह अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित होने वाली नौ दिवसीय प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में भारत सहित अर्मेनिया, बेलारूस, चीन, कजाकिस्तान, रूस, सूडान, उज्बेकिस्तान की सेना की स्काउट मास्टर्स की टीम भाग ले रही हैं। इससे पहले के चार संस्करणों की प्रतियोगिता रूस में आयोजित की गई थी और इस बार यह कार्यक्रम भारत में आयोजित किया जा रहा है और यह पहला अवसर है जब भारत इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहा है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress