सेना प्रमुख कश्मीर में जवानों से मिले, संयम बरतने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2016

श्रीनगर। अशांति के बीच कश्मीर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने मंगलवार को जवानों से कहा कि वे भीड़ को संभालने के दौरान जितना ज्यादा संभव हो सके संयम बरतें और मानव अधिकारों को बरकरार रखें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हिंसा छोड़ें और जल्द से जल्द शांति बहाल करने में मदद करें।

 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से एक दिन पहले घाटी पहुंचे सेना प्रमुख ने दक्षिणी कश्मीर का दौरा किया, जो अशांति का केंद्र बना हुआ है। अधिकारियों ने उनको वहां के हालात के बारे में जानकारी दी। जनरल सिंह ने दूसरे सुरक्षा बलों और असैन्य एजेंसियों के साथ पूरे तालमेल बिठाकर काम करने के लिए सैनिकों के पेशेवर रूख की सराहना की। एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘एक महीने पहले हुए अपने दौरे के बाद सेना प्रमुख सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए एक बार फिर घाटी आए।’’ अधिकारी के अनुसार सेना प्रमुख ने सभी से मानवाधिकार बरकरार रखने और अधिक से अधिक संयम बरतने की जरूरत पर जोर दिया।

 

प्रमुख खबरें

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया

G Ram G Bill पर बोले शिवराज सिंह चौहान, गांधी जी के सपने को पूरा करेगा विधेयक, 125 दिन रोजगार की गारंटी