सेना प्रमुख ने शोपियां में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2017

श्रीनगर। भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को आज यहां श्रद्धांजलि दी। आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। सेना अधिकारी ने बताया, ‘‘जनरल रावत आज सुबह यहां आए और शहीद हुए सैनिकों को बादामीबाग छावनी में श्रद्धांजलि दी। सेना प्रमुख ने तीनों सैनिकों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित किये। तीन सैनिकों में से एक अनंतनाग जिले के मरहामा क्षेत्र के रहने वाले थे।

 

रावत किलो बल और विक्टर बल के आतंकवाद निरोधक मुख्यालय भी जाएंगे जहां उन्हें कश्मीर घाटी में चल रहे अभियान की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया, ‘‘सेना प्रमुख घाटी के आंतरिक क्षेत्रों और नियंत्रण रेखा की समूची सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। पाकिस्तान समर्थक हिज्बुल मुजाहिदिन आतंकी संगठन के आतंकवादियों ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला किया। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए। घायल होने वालों में दो अधिकारी भी शामिल हैं। शहीद होने वाले जवानों में दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के लांस नायक गुलाम मोहिउद्दीन राठेर, केरल के पल्लकड़ के रहने वाले सिपाही श्रीजीत एमजे और राजस्थान के रहने वाले सिपाही विकास सिंह गुर्जर शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना