सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

By रेनू तिवारी | May 31, 2025

सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया और क्षेत्र में सैनिकों की परिचालन तत्परता का आकलन किया। जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सीओएएस ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में अग्रिम इलाकों और चौकियों का दौरा किया, ताकि क्षेत्र में इकाइयों और संरचनाओं की परिचालन तत्परता का आकलन किया जा सके।

थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

भारतीय सेना के अतिरिक्त सार्वजनिक सूचना महानिदेशक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर के अग्रिम इलाकों और चौकियों का दौरा कर सैनिकों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया।’’ पोस्ट में कहा गया कि इस दौरान सेना प्रमुख को ‘फॉर्मेशन कमांडर’ ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और नियंत्रण रेखा की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने गुजरात की ओर मिसाइल दागी और 200 ड्रोन भेजे, भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ, BSF ने जारी किया बयान

थल सेनाध्यक्ष ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी को जम्मू सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान असाधारण साहस और अभियान की दक्षता के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी चौकी के बिल्कुल नजदीक स्थित सीमा चौकी की कमान संभालते वाली सहायक कमांडेंट ने जवानों का नेतृत्व करते हुए ‘जीरो लाइन’ के पार शत्रु की तीन अग्रिम चौकियों को मुंहतोड़ जवाब देकर खामोश कर दिया था।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील