By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2016
श्रीनगर। सेना ने आज कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चौकस सैनिकों ने कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज सुबह कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी।’’
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने सैनिकों की तरफ गोलीबारी की जिसका सैनिकों ने जवाब दिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। अभियान अभी जारी है।’’